THIRD PARTY IMAGE REFRENCE |
स्मार्टफ़ोन मकर OnePLUS के नए स्मार्टफ़ोन Oneplus6 को उसकी लौन्चिंग के एक माह के भीतर ही 10 लाख से भी अधिक लोग खरीद चुके है |Oneplus6 को apple के iphone 8 और iphone x तथा samsung गैलेक्सी के S9 और LG G7 की टक्कर का मन जा रहा है |
Oneplus6 अपने प्रतिस्पधियो से इस मामले में आगे है की फीचर में लगभग बराबर होने के बावजूद भारत में अलग -अलग varaity में इसकी कीमत करीब 35000 से 40 हजार रुपये है ,जबकि अन्य फ़ोन 60 से 80 हजार रुपये में है |
खास क्या है .?
- रियर कैमरा ड्यूल एलडी फ़्लैश मॉडल के सात अत है | इसके अलावा एक स्मार्ट कैप्चर मोड भी दिया गया है |
- फ़ोन के अन्दर ही एक विडियो एडिटर दिया गया है |
- फिंगरप्रिंट सेंसर पर दावा यह है की यह 0.2 सेकंड में यह फ़ोन को अनलॉक करेगा |
Oneplus6 के स्पेसिफिकेशन
- डिस्प्ले : 6.28 इंच का फुल -एचडी+{1080x2280}पिक्सेल अमोलेद डिस्प्ले
रैम -6 GB/8GB
स्टोरेज - 64 GB/128 Gb
एंड्राइड- 8.1 ओरेओ पर आधारित oxigen os 5.1 पर रन करेग |
बैटरी - 3300 mah
कैमरा- 20+16 Mp ड्यूल कैमरा सेटअप एफ/1.7 upture
फ्रंट कैमरा -16 MP के इस कैमरा में एफ /2.0 अचपर्र दिय गया है |
प्रोसेसर - ओक्टाकोरे क्वालकम snaipdragon 845 प्रोसेसर
अलग - अलग वरिंट्स की कीमत :
भारतीय माकेट में 6 Gb रैम और 64GB स्टोरेज की कीमत 34999 रुपये है |
8GB रैम और 128GB GB स्टोरेज वरियंत की कीमत को 39999 रुपये में बेचा जा रहा है |
No comments:
Post a Comment